• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi addressed election rally in khargone
Last Modified: मंगलवार, 7 मई 2024 (11:10 IST)

पीएम मोदी बोले, भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा, ये आपको तय करना

narendra modi in khargone
PM Modi in Khargone : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश के खरगोन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है। आपको ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा। ALSO READ: पीएम मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट, लोगों से की अपील
 
उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत देखिए, आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया। ये तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर, अभी तो बहुत कुछ करना है। आपके एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी। आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए। आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया। आपके एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया। आपके एक वोट ने 1 आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है। आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया।
 
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले किसलिए चुनाव लड़ रहे हैं? अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए। इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता। इन पर एक कहावत फिट बैठती है। अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। ALSO READ: अमित शाह से लेकर सिंधिया तक तीसरे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
 
उन्होंने कहा कि मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। सदियों से ये क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है। मैं आज आपसे मांगने आया हूं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं। लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है। मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा