INDvsBANबांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम सोमवार को चेन्नई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जब अपने होटल आई तो होटल में मौजूद भारतीय महिला कर्मचारियों ने शॉल से उनका स्वागत किया। जाहिर तौर पर यह आदेश भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ही दिया होगा।
Sham ko diya jalane ka time: हिन्दू धर्म में घर के पूजाघर में प्रतिदिन सुबह और शाम को होने वाली पूजा में दीपक जलाने की परंपरा है। दीपक जलाने और पूजा करने का एक समय होता है। उसी समय में दीया जलाना चाहिए। इसी के साथ यह भी जरूरी है कि दीपक की लौ उचित दिशा में रखें। आओ जानते हैं दीपक जलाने के शुभ नियम।