• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Many houses damaged by storm in Meghalaya
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (12:14 IST)

Meghalaya में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित

Meghalaya में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित - Many houses damaged by storm in Meghalaya
storm in Meghalaya : मेघालय के खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश (heavy rain) के साथ आए तूफान (storm) के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 400 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

 
427 लोग प्रभावित हुए : आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को मेघालय के खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र के कम से कम 13 गांवों में मकान क्षतिग्रस्त या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने से कम से कम 427 लोग प्रभावित हुए। मेघालय के मुख्यमंत्री सी.के. संगमा ने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है।

 
तेज हवाओं और भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त : उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए कहा है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद के 6-7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट