• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CM Dr. Mohan Yadav paid tribute to Martyr Vicky Pahade of Chhindwara in Poonch terrorist attack.
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (15:31 IST)

पुंछ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के शहीद विक्की पहाड़े को CM डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

पुंछ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के शहीद विक्की पहाड़े को CM डॉ. मोहन यादव  ने दी श्रद्धांजलि - CM Dr. Mohan Yadav paid tribute to Martyr Vicky Pahade of Chhindwara in Poonch terrorist attack.
भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आतंकी हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े के सम्मान में अपने पूर्वांह के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर छिन्दवाड़ा पहुँचे। उन्होंने राष्ट्र के वीर सपूत शहीद विक्की के पार्थिव देह पर सम्मान पूर्वक पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
 
शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमें अपने बहादुर जवान और सेना पर गर्व है। जिन्होंने यह कायराना हरकत की, उन्हें कीमत चुकाना पड़ेगी।
 
पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार गृह ग्राम नोनिया करबल में किया गया। इससे पहले आज सेना के हेलिकॉप्टर से जवान का पार्थिव शरीर नागपुर से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी लाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद विशेष वाहन से पार्थिव शरीर को परसिया रोड से नोरिया करबल लाया गया।
 
वहीं शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले, मां भारती के वीर सपूत, छिंदवाड़ा जिले का गौरव, शहीद विक्की पहाड़े जी की शहादत से हृदय व्यथित है। दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं। आज पूर्वाह्न के सभी कार्यक्रम स्थगित कर, अपने सर्वोच्च कर्तव्य को निभाने वाले शहीद विक्की पहाड़े जी के निवास स्थान पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार के सदस्यों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। बाबा महाकाल परिवार को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ये भी पढ़ें
NEET UG 2024 Paper Leak: पेपर लीक पर क्या बोला NTA, पटना में कई लोग हिरासत में