• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. I have done this after a long time. I fielded for 20 overs and batted for 18 overs, only tired
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (12:17 IST)

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

MI vs SRH : Suryakumar की शतकीय पारी से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटों से हराया

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 ओवर.... 51 गेंद में जड़े 102 रन, I have done this after a long time - I have done this after a long time. I fielded for 20 overs and batted for 18 overs, only tired
I have done this after a long time Suryakumar Yadav Century : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 51 गेंद में 102 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को यादगार जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने ने लंबे समय के बाद मैदान पर इतना वक्त बिताया है।
 
सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा (37) के साथ 79 गेंद में 143 रन की अटूट साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) को सात विकेट से शिकस्त दी।
 
सनराइजर्स को आठ विकेट पर 173 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। 
 
मुंबई ने पांचवें ओवर में 31 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया था लेकिन मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल (IPL) की अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाकर टीम को दबाव में नहीं आने दिया।
 
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मैं बहुत लंबे समय के बाद ऐसा कर रहा हूं। यह 14 दिसंबर के बाद पहली बार है जब मैंने 20 ओवर तक फील्डिंग किया और 18 ओवर तक बल्लेबाजी की। मैं हालांकि ठीक हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मेरे लिए इस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाना समय की मांग थी। तीन विकेट गिर चुके थे और मुझे अंत तक खेलना था।’’
 
उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा था कि मैदान पर ओस गिरने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।
 
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे पता था कि यहां काफी ओस होगी और मुझे तब तक संभल कर खेलना होगा जब तक गेंद की सीम थोड़ी नरम ना हो जाए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता था कि जब गेंद स्विंग कर रही हो तो क्या करना है और फिर मैं इस तरह की शॉट का अभ्यास करता हूं।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल