• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gujarat ncb ats action drugs pakistan gujarat coast international maritime boundary line
Last Updated : रविवार, 28 अप्रैल 2024 (20:24 IST)

भारतीय तटरक्षक बल ने पाक की साजिश को किया नाकाम, 86 KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए 14 पाकिस्तानी

भारतीय तटरक्षक बल ने पाक की साजिश को किया नाकाम, 86 KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए 14 पाकिस्तानी - gujarat ncb ats action drugs pakistan gujarat coast international maritime boundary line
भारतीय तटरक्षकों ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तटरक्षक बल ने रविवार को यह जानकारी दी।गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त रूप से रात के समय अरब सागर में अभियान चलाया था।
बल ने कहा कि भारतीय तटरक्षकों ने 28 अप्रैल को खुफिया जानकारी के आधार पर सागर में अभियान चलाया। 
 
पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपए मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े जाने के बाद नौका में सवार 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तटरक्षक बल ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि पाकिस्तानी नाव से किस तरह का मादक पदार्थ बरामद किया गया। अभियान के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था।
 
एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के जहाज राजरतन का इस्तेमाल किया गया था। भाषा