• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Over 60K units of Realme 11 Pro+ 5G smartphones sold on first day of sale
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2023 (17:01 IST)

Realme 11 Pro+ : 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी की धमाकेदार सेल, फीचर्स देखकर टूट पड़े ग्राहक

Realme 11 Pro+ : 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी की धमाकेदार सेल, फीचर्स देखकर टूट पड़े ग्राहक - Over 60K units of Realme 11 Pro+ 5G smartphones sold on first day of sale
Realme 11 Pro+ में दो स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो+ 5जी और रियलमी 11 प्रो 5जी लॉन्च किए। दोनों स्मार्टफोन्स की सेल भी शुरू हो हुई। कंपनी के मुताबिक पहले ही दिन फोन की 60 हजार यूनिट्स बिक गईं। कंपनी का कहना है कि यह रिकॉर्ड सेल है जो स्मार्टफोन ने हासिल की है। 23 हजार 999 रुपए के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध फोन में अत्याधुनिक फीचर्स और लीप फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी है।

रियलमी 11 प्रो+ 5जी में 4एक्स लॉसलेस ज़ूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (ओआईएस) और सुपरज़ूम के साथ दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का कर्व्ड विज़न डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट है।

रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी तीन रंगों सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 8जीबी+256जीबी में 27 हजार 999 रुपये और 12जीबी+256जीबी में 29 हजार 999 रुपए में मिलेगा। हालांकि इस पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए गए हैं। रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम से रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+128जीबी) खरीदने पर बैंक ऑफर के साथ 1500 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज पर 1500 रुपए तक की छूट, और 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा आपके नज़दीक हमारे स्टोर पर छह महीने की नो कॉस्ट ईएमआई + 12 महीने तक की ईएमआई का लाभ मिलेगा। रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+256जीबी) और रियलमी 11 प्रो 5जी (12जीबी+256जीबी) के लिए यूज़र्स रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ का लाभ ले सकते हैं और रियलमी की वेबसाइट द्वारा एक्सचेंज पर 500 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

यूज़र्स अपने नज़दीकी स्टोर्स से 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई+ 12 महीने तक की ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इन सभी पर शर्तें लागू रहेंगी।
ये भी पढ़ें
नेताजी बोस के प्रति इतिहास निर्दयी रहा, मैं खुश हूं कि पीएम मोदी इसे फिर से जिंदा कर रहे हैं : NSA अजीत डोभाल