• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Lok Sabha elections 2024: Arvind Kejriwals wife Sunita Kejriwal holds road show in East Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (22:09 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का रोड शो, AAP उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

Lok Sabha Elections 2024 : अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का रोड शो, AAP उम्मीदवार के लिए मांगा वोट - Lok Sabha elections 2024: Arvind Kejriwals wife Sunita Kejriwal holds road show in East Delhi
Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में पहला रोड शो किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 'शेर' हैं और कोई उन्हें तोड़ या झुका नहीं सकता।
एक वाहन में सवार सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली क्षेत्र में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया, क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लिनिक खोले। सुनीता ने कहा कि हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे।
पार्टी नेताओं के मुताबिक धनशोधन मामले में अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी आप के चुनाव अभियान की अगुवाई करेंगी। इसी के तहत सुनीता रविवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी रोड शो करेंगी।
पार्टी नेताओं ने कहा कि सुनीता केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर खत्म नहीं हुआ सस्पेंस, अब मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे फैसला