• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. election commission stops viksit bharat message on whatsapp
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 21 मार्च 2024 (15:03 IST)

चुनाव आयोग सख्‍त, अब Whatsapp पर नहीं आएंगे विकसित भारत संदेश

चुनाव आयोग सख्‍त, अब Whatsapp पर नहीं आएंगे विकसित भारत संदेश - election commission stops viksit bharat message on whatsapp
Loksabha Election News 2024 : निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह विकसित भारत संपर्क के तहत बड़ी संख्या में व्हाट्सएप संदेश भेजना तुरंत बंद करे। विकसित भारत संपर्क का उद्देश्य सरकार की विभिन्न पहल को रेखांकित करना है।
 
मामले की शिकायत मिलने के बाद आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश जारी किया।
 
आयोग ने कहा कि यह कदम चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा लिए गए निर्णयों का हिस्सा है। उसने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।
 
मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र के साथ जारी संदेश 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे। कुछ संदेश संभवतः नेटवर्क संबंधी कारणों की वजह से प्राप्तकर्ताओं तक देरी से पहुंच सके।
 
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने इस संदेश पर आपत्ति जताई थी और आयोग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की विभिन्न पहल को रेखांकित करने वाले ऐसे संदेश अभी भी आम जनता के फोन पर भेजे जा रहे हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बिहार के बाहुबली पप्पू यादव क्या पूर्णिया से बन पाएंगे सांसद?