• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress candidate Kantilal Bhuria announced that people with two wife will get Rs 2 lakh.
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2024 (10:38 IST)

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की अजीबोगरीब घोषणा, कहा दो पत्नी वालों को 2 लाख देंगे, भाजपा ने कसा तंज

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की अजीबोगरीब घोषणा, कहा दो पत्नी वालों को 2 लाख देंगे, भाजपा ने कसा तंज - Congress candidate Kantilal Bhuria announced that people with two wife will get Rs 2 lakh.
मध्यप्रदेश में अब चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में अब नेता वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे है। इस बीच  रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने चुनावी सभा में बड़ा वादा कर दिया। गुरूवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा में कांतिलाल भूरिया ने ऐलान किया कि जिस शख्स की दो पत्नियां हैं उसे हर साल दो लाख रूपए दिए जाएंगे।

दरअसल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में सभी महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपये देने की बात कही है। इसकी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा घोषणा पत्र है कि हर महिला के खाते में एक-एक लाख रुपया जमा होगा, जिसकी दो दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
 ALSO READ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन और खंडवा मेंं कौन किस पर भारी?
इसके साथ कांतिलाल भूरिया ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर आदिवासी समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने आदिवासी परिवार के लोगों को 10 फीट के गड्ढे में गाड़ दिया। देवास जिले में दो साल की बच्ची को जिंदा गाड़ दिया। सीधी में आदिवासी भाई पर भाजपा नेता पेशाब कर रहा था, तब वे मौन रहे।

पीसीसी चीफ ने किया समर्थन-कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की घोषणा का समर्थन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी कर दिया। जीतू पटवारी ने मंच से कहा कि आपके जो भावी सांसद हैं कांतिलाल भूरिया इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको दो लाख रूपया दिया जाएगा।

दरअसल झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र आदिवासी वोटर्स के बाहुल्य वाला क्षेत्र है और आदिवासी समाज में आज भी कई ऐसी प्रथाएं मान्य हैं, जिसमें समाज में एक पुरुष एक साथ कई महिलाओं से शादी कर सकता है या एक महिला कई पुरुषों से शादी कर सकती है। इसके अलावा आदिवासी समुदाय में शादी से पहले लिव-इन में रहने की भी प्रथाएं हैं। 
 ALSO READ: धार में भोजशाला बनाम आदिवासी पर सिमटी चुनावी जंग,पीएम मोदी की रैली से BJP को माइलेज
भाजपा ने कसा तंज-कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की घोषणा पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर लिखा प्रधानमंत्री जब कहते हैं कि 'आपका हक छीनकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा', तो वो इस बात को ऐसे ही नहीं कहते,कांग्रेस ने नेता उनकी इस बात पर मोहर लगाते हैं और अपना असली रूप जनता को दिखाते हैं।'जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे' -कांतिलाल भूरिया 'भयंकर घोषणा- जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल' - जीतू पटवारी। तुष्टिकरण के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं को सरेआम बेइज्जत करने के लिए अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और विक्रांत भूरिया ने मंच का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हर कोई जानता है कि दो बीवियां रखना किसके धर्म में जायज है? और जब कांग्रेस आएगी तो दो बीवियां रखने वालों को 2-2 लाख रूपय देंगी। लेकिन तुष्टीकरण का ताबीज पहनने वाली कांग्रेस ये याद रखे कि महिलाओं को 'चाटने' की,उनमें रस ढुंढने की, उन्हें आइटम, टंच माल बुलाने वाली कांग्रेस के ये ख्वाब आने वाले पांच सालों में तो नहीं पूरे होने वाले हैं, क्योंकि आएगा तो मोदी ही।
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में प्राक्सी चुनाव लड़ रही है भाजपा, तीनों सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार