• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Import duty on mobile phone components reduced from 15 to 10 percent
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2024 (14:40 IST)

mobile phone कलपुर्जों पर आयात शुल्क घटा, निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन

mobile
Import duty reduced on mobile phones: भारत ने मोबाइल फोन (mobile phone) विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर आयात शुल्क (Import duty) 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। इस कदम का मकसद स्थानीय उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने नई दिल्ली में सेल्युलर मोबाइल फोन के लिए स्क्रू, सिम सॉकेट या धातु की अन्य यांत्रिक वस्तुओं सहित कलपुर्जों के आयात पर शुल्क में कटौती संबंधी अधिसूचना 30 जनवरी को जारी की।
 
निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन : इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा कि यह भारत में मोबाइल विनिर्माण को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण नीतिगत हस्तक्षेप है। महेंद्रू ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक 2024 में भारत का 5वां सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बन गया है, जो कुछ साल पहले 9वें स्थान पर था।
 
उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में 52 प्रतिशत से अधिक मोबाइल का योगदान है। यह पिछले 8 वर्षों के भीतर आयात से निर्यात आधारित विकास में योगदान देने वाला पहला उद्योग है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली CM केजरीवाल को ED का 5वां समन, क्या करेंगे केजरीवाल?