शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market surged
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 25 नवंबर 2024 (16:48 IST)

महायुति की जीत से शेयर बाजार में सुनामी, 2 दिन में निवेशकों ने कमाए 13 लाख करोड़ रुपए

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली धमाकेदार जीत और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ। महायुति की जीत से शेयर बाजार में 2 दिन में निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपए कमाए। सेंसेक्स ने करीब 993 अंक की छलांग लगाई और निफ्टी भी 315 अंक चढ़ गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए 992.74 अंक यानी 1.25 प्रतिशत चढ़कर 80,109.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,355.97 अंक बढ़कर 80,473.08 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 प्रतिशत बढ़कर 24,221.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
 
दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इस बीच ऑनलाइन खानपान आपूर्तिकर्ता जोमैटो को 23 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह बीएसई सेंसेक्स के समूह में शामिल करने का फैसला किया गया है। यह बीएसई की अनुषंगी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घोषित नवीनतम सेंसेक्स पुनर्गठन का हिस्सा है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, बाजार ने सबको अचंभे में डालने की अपनी क्षमता शुक्रवार को निफ्टी में 557 अंक के उछाल के साथ दिखाई थी और यह सिलसिला महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के दम पर जारी रहा। इस चुनाव का व्यापक राजनीतिक संदेश है और बाजार के नजरिए से यह बेहद सकारात्मक है।
 
भाजपा ने शनिवार को घोषित महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहा।
 
यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 74.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,278.37 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,961.32 अंक बढ़कर 79,117.11 अंक पर और निफ्टी 557.35 अंक चढ़कर 23,907.25 अंक पर बंद हुआ था। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस की बैठक