• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 8 year old girl raped in private school in Bhopal
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (12:17 IST)

भोपाल में निजी स्कूल में 8 साल की मासूम के साथ रेप, स्कूल संचालक पर आरोप

भोपाल में निजी स्कूल में 8 साल की मासूम के साथ रेप, स्कूल संचालक पर आरोप - 8 year old girl raped in private school in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बड़े निजी स्कूल में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में स्थित निजी बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से रेप की सनसनीखेज वारदात हुई है। बच्ची से रेप का आरोप हॉस्टल वार्डन और स्कूल संचालक पर लगा है। वहीं निजी स्कूल में मासूम के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने स्कूल और हॉस्टल के सीसीटीवी जब्त कर लिए है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्या हैं पूरा मामला?- राजधानी भोपाल के निजी स्कूल में पीड़ित मासूम ने 15 दिन पहले  ही एडमिशन लिया था। मासूम के परिजन इंदौर के रहने वाले हैं और उन्होंने यहां पर बच्ची का एडमिशन कराया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित मासूम के पिता बिजनेसमैन और मां गृहिणी है। बीते रविवार को मासूम ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल पर अपने साथ हुई घटना को साझा किया। पुलिस में की गई शिकायत में पीड़िता की मां के मुताबिक पिछले रविवार को जब वह बेटी से फोन पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी,तो वह रोने लगी। बच्ची ने बताया कि उसके साथ दाढ़ी वाले अंकल ने गलत काम किया है। बच्ची ने बताया कि उसे खाने में दाल-चावल दिए थे, उसके बाद उसे नींद आ गई। बच्ची के बेसुध होते ही उसकेा साथ घिनौना काम किया। बच्ची को होश आया तो उसने देखा एक हैवान उसके साथ गंदा काम कर रहा था और दूसरा पास खड़ा था।

पीड़ित मासूम ने मां को वीडियो कॉल पर बताया कि उसे ब्लीडिंग हुई है। जब उन्होंने कुछ पूछा तो वार्डन ने फोन काट दिया। इसके बाद वह सोमवार को वे तुरंत बच्ची को लेकर सीधे जेपी अस्पताल चली गई। जहां चेकअप के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग का पता चला। वहीं पीड़ित मासूम की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मासूम के प्राइवेट पार्ट में सूजन है और उससे ब्लीडिंग हुई है।

पीड़ित मासूम का आरोप है कि बेटी ने मुझसे बात करने की जिद की तो उससे कहा स्कूल जाओ, वहां से आने के बाद बात करा देंगे। उन लोगों ने बच्ची को डराया-धमकाया कि किसी से कुछ कहोगी तो हम मम्मी से बात नहीं कराएंगे।

स्कूल प्रबंधन की सफाई-वहीं पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी है। स्कूल की डायरेक्टर प्रियंका मोदी ने आरोपों को झूठा बताया है। प्रियंका मोदी आरोपी स्कूल संचालक की पत्नी हैं। पति पर लगे आरोपों  को  झूठा बताते हुए प्रियंका मोदी ने शिकायकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्ची हंसते हुए स्कूल से बाहर गई। खाने में किसी तरीके का कुछ नहीं मिलाया गया।

प्रियंका मोदी ने कहा कि पुलिस ने जितने सीसीटीवी फुटेज मांगे सब दे दिए गए हैं। 28 साल से स्कूल संचालन कर रहे हैं आजतक आरोप नहीं लगा। जिस महिला ने आरोप लगाया उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड पता लगा लीजिए। 19 अप्रैल को एडमिशन हुआ था 29 अप्रैल को मां बच्ची को ले गई। एडमिशन के वक्त पूरे दस्तावेज भी बच्ची की मां ने जमा नहीं किए।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?