• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay leela bhansali wanted to cast this pakistani actors in heeramandi
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (12:53 IST)

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

sanjay leela bhansali wanted to cast this pakistani actors in heeramandi - sanjay leela bhansali wanted to cast this pakistani actors in heeramandi
Heeramandi Starcast: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदी और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रेस ने काम किया है। वहीं शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान जैसे एक्टर भी नजर आए हैं। 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं ये स्टार्स 'हीरामंडी' के लिए भंसाली की पहली पसंद नहीं थे। हाल ही में संजय लीला भंसाली ने यूट्यूबर और होस्ट लिली सिंह से बातचीत में बताया कि 'हीरामंडी' को 18 साल पहले एक फिल्म की तरह प्लान किया गया था। वह रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी को कास्ट करने वाले थे। 
 
इसके अलावा भंसाली पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान को कास्ट करना चाहते थे। भंसाली ने कहा, मेरे दिमाग में कई कास्टिंग थी। ये आइडिया 18 साल से था। मैंने रेखा जी के बारे में सोचा और फिर करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी के बारे में सोचा। यह तब एक फिल्म थी। मैंने तब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बारे में भी सोचा था। इमरान अब्बास और फवाद खान भी एक समय में मेरे दिमाग में थे, लेकिन अंत में मैं इस कलाकारों के समूह के साथ आ गया।
 
बता दें कि 'हीरामंडी' से संजय लीला भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। हीरामंडी के कुल 8 एपिसोड़ है। यह सीरीज तवायफों की जिंदगी पर आधारित है जो विभाजन से पहले लाहौर की हीरा मंडी में रहती थीं। 
ये भी पढ़ें
Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली