उपवास करने के 10 चमत्कारिक फायदे

हिंदू धर्म में उपवास करने के कई प्रकार है जिसमें से पूर्णोपवास करना फायदेमंद है। इसमें हल्का-सा सूप या फल का ताजा रस पी सकते हैं।

Social media

व्रत करते रहने से शरीर की जमा गंदगी बाहर निकल जाती है। व्रत से बॉडी डिटॉक्सिफाई होता है।

Social media

उपवास करने से कोशिकाओं के नवीनीकरण की प्रक्रिया अपने आप शुरू हो जाती है।

Social media

उपवास करते रहने से पाचन क्रिया मजबूत होने लगती है और खाना अच्छे से पचता है।

Social media

उपवास करते रहने से बुढ़ापा आने की गति घटती है और आयु बढ़ती है।

Social media

इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए उपवास जरूरी है।

Social media

उपवास करते रहने से ब्लड प्रेशर और मधुमेह की बीमारी पास फटकती भी नहीं है।

Social media

उपवास करते रहने से कभी कैंसर जैसे रोग नहीं होते हैं। नियमित उपवास कैंसर से बचा सकता है।

Social media

फिट रहने के लिए उपवास करना जरूरी है। यह मोटापे को रोकता है।

Social media

व्रत से शरीर का मेटाबॉलिज्म सुधरता है जिससे शरीर के अंदरूनी अंग और बेहतर तरीके से काम करते हैं।

Social media

व्रत से शरीर के अंदर बनने वाले ट्राइग्लरसाइड जिसे बैड कॉलेस्ट्रॉल भी कहते हैं उसको बनने से रोका जा सकता है जो हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार है।

Social media