• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 30 April 2024
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (17:28 IST)

IT और power शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसला, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

वैश्विक बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा

IT और power शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसला, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट - Latest prices of Mumbai Stock Market on 30 April 2024
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) में मिले-जुले रुख के बीच मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और बिजली क्षेत्र (power sector) के शेयरों में अंतिम दौर की बिकवाली होने से बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए।
 
सेंसेक्स 2 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी नहीं रख पाया : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी नहीं रख पाया और 188.50 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,482.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 440.11 अंक उछलकर 75,111.39 अंक पर पहुंच गया था लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली के दबाव में आ गया।

 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 38.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 22,604.85 अंक पर बंद हुआ। दोपहर में निफ्टी 139.95 अंक की बढ़त के साथ 22,783.35 अंक के अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था।
 
इन कंपनियों में घटत-बढ़त : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके उलट महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और मारुति में तेजी का रुख रहा।

 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 88.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। ऐसा लगता है कि बाजार ने पहले से ही निकट अवधि में ब्याज दर में कटौती की संभावना को कम मान लिया है। पिछले कुछ दिनों में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली का जोर रहा।

 
एफआईआई बिकवाली के बाद सोमवार को खरीदार बने : विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली के बाद सोमवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 169.09 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। सेंसेक्स सोमवार को 941.12 अंक उछलकर 74,671.28 अंक पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी 223.45 अंक बढ़कर 22,643.40 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Ampere Nexus : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 136 KM की रेंज